गुना में पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 6 का बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासन

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
गुना में पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 6 का बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासन

नवीन मोदी, GUNA. प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने आज गुना नगरपालिका चुनाव में अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी के मेंडेड के खिलाफ अध्यक्ष का चुनाव लड़ी सविता अरविंद गुप्ता जिला मंत्री और पार्षद (नपा अध्यक्ष), धर्मेंद्र सोनी पार्षद (नपा उपाध्यक्ष), दिनेश शर्मा पार्षद, श्रीमती सुमन लालाराम लोधा पार्षद, श्रीमती बबिता राजेश साहू पार्षद और कैलाश साहू पार्षद को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध अनुशासनहीनता मानते हुए, पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। यह पत्र भाजपा के जिला अध्यक्ष को प्रदेश महामंत्री ने भेजा है।





सुनीता रविन्द्र रघुवंशी का मेंडेड जारी होने से सिंधिया समर्थकों में बगावत 





बता दें कि बीते महिनों में नगरपालिका में 37 वार्ड पार्षद के चुनाव हुए थे। चुनाव में भाजपा पार्टी के जीते उम्मीदवारों के दो फाड़ हो गए थे। जिसमें दोनों ही ग्रुपों में भाजपा के राज्यसभा सदस्य सिंधिया समर्थक दावेदार थे। वहीं कांग्रेस की ओर से भी इस अध्यक्ष पद के लिए जोड़ तोड़ की गई थी। इसी बीच भाजपा की ओर से सुनीता रविन्द्र रघुवंशी को मेंडेड जारी होने से सिंधिया समर्थकों में बगावत हो गई, जिसके चलते जिले के प्रभारी और प्रदेश सरकार के कैबिनेट ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने बातचीत कर पार्टी मेंडेड के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की थी, जिसका विरोध हो गया। 





यह खबर भी पढ़ें











सविता अरविंद गुप्ता ने अध्यक्ष पद का फार्म भरा था





इसी दौरान भाजपा पार्टी के मेंडेड जो सुनीता रविन्द्र रघुवंशी के खिलाफ कलेक्ट्रेट में सविता अरविंद गुप्ता ने अध्यक्ष पद का फार्म भर दिया। जिसका सर्मथन करते हुए भाजपा के अन्य पांच पार्षदों ने मेंडेड के विरोध में वोटिंग की ओर सविता अरविंद गुप्ता को विजयी बना दिया था।





पार्टी विरोधी कार्य को लेकर पूर्व में इन्हें नोटिस दिया था





इस घटना के बाद गुना जिला बीजेपी से लेकर भोपाल और दिल्ली तक जमकर शिकवा शिकायतें हुई। इस पार्टी विरोधी घटनाक्रम को लेकर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी नाराजगी व्यक्त की ओर अपने समर्थक अरविंद गुप्ता व अन्य पार्षदों से मिलने तक से इनकार कर दिया था। इस पार्टी विरोधी कार्य को लेकर पूर्व में इन्हें नोटिस भी जारी किया गया था, जिसका पटाक्षेप आज सभी 6 लोगों के निष्कासन से हो गया है। अब नगरपालिका में भाजपा पार्टी के नाम का समर्थन लेकर अध्यक्ष बनी सविता अरविंद गुप्ता वर्तमान में निर्दलीय अध्यक्ष हैं।



MP News बीजेपी में अनुशासनहीनता बीजेपी का कार्रवाई गुना बीजेपी से 6 निष्कासित indiscipline in BJP BJP action Guna expelled 6 from BJP एमपी न्यूज